गोल्ड फिश की देख भाल कैसे करे।

गोल्ड फीश की देखभाल कैसे करें।



गोल्ड फीश पाले जाने वाली फीश में सबसे कॉमन है। 
शुरुआती दौर में इसे लोग घर के बाहर एक छोटे से तालाब में पलते थे। चाइना और जापान में इसे ज्यादातर बुद्धिस्ट लोग रखना पसंद करते थे। आज भी जापान में इसे बौद्ध मंदिर के पास छोटे छोटे तालाब में पली जाती है। इस फीश को लोग धन का प्रतीक भी मानते है। और आज भी कई ज्योत्षी इसे आर्थिक दृष्टि से रखने कि सलाह देते है। मछली को दाना खिलाना पुन्न का काम भी माना जाता है। गोल्ड फिश किसी भी पेट शॉप पर उपलब्ध है। और यह लोगो द्वारा फीश में सबसे पहले पाले जाने वाली फीश है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसे काफी आसानी से पाला जा सकता है वो भी कम खर्च में हालाकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसे लाने से पहले आपको कुछ बातों का जरूर पता होना चाहिए।


गोल्ड फिश को किस में रखना चाहिए  टैंक या बाउल

बाउल
अभी खरीदे

ज्यादातर लोग यह गलती करते है कि जब भी वो फिश पहली बार लेने जाते है तो वो उसके लिए बाउल ही खरीदते हैं। जो कि बिल्कुल ग़लत है। गोल्ड फिश अमोनिया काफी अधिक मात्रा में छोड़ती है जिस कारण बाउल का पानी जल्दी गंदा हो जाता है और फिश मर जाती हैं। और फिर कभी फिश नहीं पलते।


अभी खरीदे
टैंक

गोल्ड फिश के लिए टैंक काफी बेहतर होता है बजाए बाउल के। अगर आपको एक पेयर गोल्ड फिश रखनी है तो उसके लिए कमसे कम एक फुट का टैंक होना ही चाहिए। तालाब में पाले जाने वाली फिश का साइज लगभग 7-8  इंच तक होता है। यही कारण होता है छोटी जगह गोल्ड फिश जल्द ही मर जाती है  इसलिए हमेशा एक बड़े टैंक का ही चयन करे। टैंक बड़ा होने के कारण टैंक जल्दी गंदा नहीं होता। एक टैंक में कभी भी चार से ज्यादा फिश नहीं रखनी चाहिए।



गोल्ड फिश टैंक सेटअप

स्पंज फिल्टर
अभी खरीदे

गोल्ड फिश बहुत सारा अमोनिया रिलीज करती है इस लिए आपको एक स्ट्रोंग स्पंज फिल्टर की जरूर पड़ेगी। जिससे गंदगी कम हो सके।

ग्रेवल/कंकड़
अभी खरीदे

अब आपको ग्रेवल से क्वारियम में 4 इंच तक की लेयर बना देनी है।

कोशिश करे कि ज्यादा छोटे ग्रेवल का उपयोग न करें क्योंकि गोल्डन फिश उसे कई बार अपने मुंह में ले जाती है जो की खतरनाक हो सकता है।

अब आपको टैंक को डेकोरेटेड के लिए कुछ पत्थर और सीनरी का उपयोग कर सकते है।

अभी खरीदे

टेंप्रेचर मीटर जो की पानी का तापमान चेक करने ने में आपकी मदद करता है।

हीटर जो कि सर्दियों में गोल्ड फिश को ठंड से बचाता है और आपके द्वारा सेट करे गए टेंप्रेचर को बनाए रखता है।

अभी खरीदे
एयरपंप 
फिश टैंक में ऐरपंप का होना जरूरी है ताकि पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहे और फिश को सांस लेने में तकलीफ ना हो।


अभी खरीदे

टैंक का पानी केसे चेंज करे।

हम सभी पानी साफ करते समय कुछ गलती कर देते है। जिस कारण हमारी गोल्ड फिश मर जाती है। 
हम टैंक साफ करते समय सारे पानी को एक साथ निकाल देते है जो की बिल्कुल ग़लत है। टैंक के पानी में अच्छे बैक्टीरिया होते है जो कि गोल्ड फिश की हेल्थ के लिए काफी अच्छे होते है। और फिश को लोंग लाइफ में मदद करता है।
हमेशा 25-30% पानी ही चेंज करे। हफ्ते में एक से दो बार करके जिससे फिश भी नहीं मरेंगी। 


किन फिश को आप गोल्ड फिश के साथ रख सकते है।

आप गोल्ड फिश के साथ ब्लैक शार्क और एलबिनो शार्क ही रख सकते है। जो कि एग्रेसिव नहीं होती और गोल्ड फिश के साथ आसानी से रख सकते है। जब की दूसरी फिश एग्रेसिव होती है और गोल्ड फिश के फिंस को कुतर देती है और गोल्ड फिश स्ट्रेस के कारण मर जाती है।


अभी खरीदे

गोल्ड फिश को कोन सा फूड दे। 

अभी खरीदे
    ■ब्लड वॉर्म
अभी खरीदे
    ■ब्रिन श्रींप
अभी खरीदे
    ■मील वॉर्म
    ■दफनिया, आदि।
    ■गोल्ड फिश को दिन में 2-3 बार खाना दे सकते है।
    ■गोल्ड फिश को लिमिट में ही खाना दे।
    ■कभी भी ओवर फीडिंग ना दे। गोल्ड फिश की आदत होती है कि आप उसे जितना भी फूड दोगे वह उसे खाती रहती है और सुस्त होकर मर जाती है।



गोल्ड फिश में मेल फीमेल  नर/मादा

बहुत से लोग गोल्ड फिश खरीद तो लेते है लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता कि उनके पास मेल कोनसा है और फीमेल कोन सी है।


फीमेल/मादा

    ■फीमेल गोल्ड फिश की बॉडी राउंड और मोटी होती है।
    ■फीमेल गोल्ड फिश की वैंट थोड़ी उभरी होती है जोकि एक छोटे दाने के समान होती है।


मेल/नर

    ■मेल में आपको छोटे छोटे सफेद दाने दिखाई देंगे जो को एक मेल की निशानी होती है।
    ■मेल फीमेल से स्लिम बॉडी में होता है। और फीमेल से लंबाई में थोड़ा सा बड़ा होता है।
    ■एक मेल हमेशा फीमेल से चेशिंग करते हुए देखा जा सकता है। जोकि एक मेल की निशानी है।
    ■कन्फर्म मेल फीमेल एक एडल्ट एज में पता करना बहुत आसान होता है।



ब्रीडिंग के लिए एज 

गोल्ड फिश 2 साल में जाके एडल्ट होती है।
और ब्रीडिंग के लायक 3 साल में होती है।



गोल्ड फिश से ब्रीड कैसे ले।

गोल्ड फिश को ब्रीड करना बहुत ही मेहनत वाला काम है।
और अगर आप एक बार इस काम को करले तो आप आसानी से गोल्ड फिश को ब्रीड करा सकते है। और बहुत ही कम लोग इस के बारे में जानते हैं। गोल्ड फिश एक बार में बहुत सारे अंडे देती है जिसमें से कुछ अंडे में से बच्चे नहीं निकलते और कई बीमारियों की वज़ह से मर जाते है और कई को फिश खा जाती है। गोल्ड फिश को ब्रीड कराने से पहले आप के पास एक एक्स्ट्रा एक्वेरियम होना चाहिए। ताकि जब फीमेल एग दे तो आप उसे दूसरे एक्वेरयम में ट्रांसफर कर सके।

मार्केट में एक स्वायपिंग मोप आता है जो की आसानी से ऑनलाइन या किसी पेट शॉप पर मिल जाता है।

जब भी आप को लगे की आपकी फिश अंडे देने वाली है। आपको ये स्वाईपिंग मॉप एक दिन पहले लगा दे। ताकि जब भी फिश अंडे देगी अंडे इस में आके फश जाएं 

इन अंडों को दूसरे टैंक में ट्रानफर करने से पहले उसका टेंप्रेचर
21°-24° सेल्सियस पर जरूर करले और कोशिश करे कि उसका पानी 4-5 दिन पुराना हो।

अब आप इसमें स्वईपिंग मॉप आराम से निकाल कर दूसरे टैंक में रख देना है।

अब आपके पास methylene blue होना चाहिए। जो कि आपको पेट शॉप से आसानी से मिल जाएगा।

आपको मेथलाइन ब्लू टैंक में इतना डालना है कि पानी का रंग हल्का ब्लू हो जाए।

इसका फायदा यह होगा कि जो अंडे फिश देती है उसमे से कुछ खराब हो जाते है और फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है। जिस वजह से दूसरे अंडे भी खराब होने के चांस बढ़ जाते है। इस लिए मेथिलिन्न डालना जरूरी होता है।

अंडे 4-7 दिन में हैच होना चालू हो जाते है। हेंच होने के एक दिन बाद आप जो फूड फिश को देते है उसी को बारीक पीस कर इसमें बहुत कम मात्रा में दिन में 2 बार दे।

इस टैंक में हेवी फिल्टर नहीं लगाना चाहिए बच्चे बहुत ही छोटे होते हैं और हेवी फिल्टर के कारण मर जाते है।


गोल्ड फिश की एज 

एक गोल्ड फिश की अगर सही से देख भाल करी जाए तो लगभग 20 साल तक जिंदा रह सकती है।
मछली की दवाईयां
अभी खरीदे


Written by Ankit


Comments

Popular posts from this blog

How to care molly fish

How to take care of Budgies Parrot

How to take care of java birds